Re Kabira 008 - Belief

--o Re Kabira 008 o--

मोको कहां ढूँढे रे बन्दे, मैं तो तेरे पास में |
खोजि होए तुरत मिल जाउं, मैं तो हूं विश्वास में || 

---oo Sant Kabir Das oo---

Translation: Where are you looking for me mate, I am close to you. You just need to discover, I am in your belief.

My Interpretation: You can't find peace anywhere but in your own belief.

These couplets were part of Kabir's Poem:


मोको कहां ढूँढे रे बन्दे, मैं तो तेरे पास में
ना तीरथ मे ना मूरत में, ना एकान्त निवास में
ना मंदिर में ना मस्जिद में, ना काबे कैलास में
मैं तो तेरे पास में बन्दे, मैं तो तेरे पास में

ना मैं जप में ना मैं तप में, ना मैं बरत उपास में
ना मैं किरिया करम में रहता, नहिं जोग सन्यास में
नहिं प्राण में नहिं पिंड में, ना ब्रह्याण्ड आकाश में
ना मैं प्रकुति प्रवार गुफा में, नहिं स्वांसों की स्वांस में

खोजि होए तुरत मिल जाउं, इक पल की तालास में
कहत कबीर सुनो भई साधो, मैं तो हूं विश्वास में



--o Re Kabira 008 o--




Most Loved >>>

क्यों न? - Why Not? - Re Kabira 102

Re Kabira - सर्वे भवन्तु सुखिनः (Sarve Bhavantu Sukhinah)

Re Kabira 050 - मैंने बहुत से दोस्त इकट्ठे किए हैं

लिखते रहो Keep Writing - Re Kabira 101

ये मेरे दोस्त - My Friends - Re Kabira 103

शौक़ नहीं दोस्तों - Re Kabira 095

तमाशा बन गया - Re Kabira 089

Re Kabira 078 - ऐसे कोई जाता नहीं

Re kabira 085 - चुरा ले गए

एक बूँद की औकात - Re Kabira 094