Posts

Showing posts from February, 2016

Re Kabira 012 - Relationships

Image
--o Re Kabira 01 2 o-- रिश्ते  सब को चाहिये आप से कुछ, आप को चाहिये सब कुछ। कमी नहीं है रिश्तों में, नहीं है कच्ची यारी। । नहीं करिओ किसी से अपेक्षा, न ही करो किसी की उपेक्षा। केवल सोच से कुछ नहीं, कर्म ही है सब कुछ। । गलती किस में देखे हो, ऊँगली उठाने से पहले सोचे हो। एक तेरी दूजी पाथर के ओर, पर तीन टटोले हथेली होर। । आप जो दे चले सब कुछ, मिल जाएगा सत्य सुख। सब को चाहिये आप से कुछ, आप को चाहिये सब कुछ। । ~आशुतोष --o Re Kabira 01 2 o-- #caste #class #religion #region #equality #bias #relationships #expectations #neglect 

Re Kabira 011 - हम सोचते हैं

Image
--o Re Kabira 011 o--   हम सोचते हैं  हम सोचते हैं, महात्मा पंडित क़ादरी दे गया और बाबा ठाकुर दलित । पर देख नहीं सकते ,चाचा के तब मजे थे और अब ताऊ-नेता-बहन-बहु के ।। हम लोग कल भी अकड़े थे और आज भी चौड़े हैं । हम पहले भी मंद थे और अब भी मूरख हैं ।। Translation: We are made to believe that Mahatma supported the nation being divided based on religion, and Ambedkar divided based on reservation. But we can't see that politicians took advantage at all times using the policy of divide & rule. And supporters followed them stubbornly without using any common sense at all. --o आशुतोष झुड़ेले o-- Ashutosh Jhureley  --o Re Kabira 011 o-- #caste #class #religion #region #equality #bias