Posts

Showing posts from October, 2017

Re Kabira 0023 - शुभ दीपावली (2017)

--o Re Kabira 0023 o-- जय हो विजय हो, सुख हो समृद्धि हो |  उन्नत्ति हो लाभ हो, शांति हो मंगल हो | |  नव वर्ष हर्षित हो, दीपावली अतिशुभ हो |  मंगल ही मंगल हो, सब मंगलमय हो ||  Ashutosh Jhureley || शुभ दीपावली ||  || Wishing you a Happy Deepawali & New Year || --o Re Kabira 0023 o--

Re Kabira 0022 - शिकायत थी मुझको

Image
--o Re Kabira 0022 o-- शिकायत थी मुझको !!! शिकायत थी मुझे खुदसे, तुमसे और थी यारों से,  शिकायत थी मुझे माता-पिता से, भाई-बहन और थी रिश्तेदारों से, शिकयात थी मुझे साथी से, बच्चों और थी अपनों से, शिकयत थी मुझे वर्त्तमान से, भूत-भविष्य और थी समय से, शिकायत थी मुझे सभी से, आप से और थी भगवान से |  शिकायत पर हँस पड़ा रे कबीरा, मुस्कुराया और बोला, मूरख ! शिकायत करते हैं वो, पास है जिनके सब कुछ और सभी, शिकायत का मौका मिलता है उनको, जिनको पता नहीं कीमत शिकायत की | |  आशुतोष झुड़ेले Ashutosh Jhureley It's a privilege to be able to complain... --o Re Kabira 0022 o--

Re Kabira 0021 - हरी हरे मेरे दशहरा

Image
--o Re Kabira 021 o-- हरी हरे मेरे दशहरा भजूं मैं हरी नाम सदा, हरी हरे मेरे  दुश  इस " दशहरा " |  विरोध करुँ मैं अमानवता का, हो कर्म मेरे स्वार्थ बिना | क्रोध न भारी पड़े मस्तक पर, मत्सर न आये कभी विचारों में |  काम-वासना से मुक्त हो जीवन, न दिखे लोभ जब में देखूं दर्पण | न सहूँ न होने दूँ  अन्याय , न ही झूमूँ डूब  अहंकार में  | मद न आये मेरे आचार में , मोह न डाले अड़चन मेरे व्यव्हार में  |    भजूं मैं हरी नाम सदा, हरी हरे मेरे  दुश  इस " दशहरा " ||  "Happy Vijayadashami" आशुतोष झुड़ेले Ashutosh Jhureley --o Re Kabira 021 o-- #अमानवता #Cruelty # अहंकार  #Ego # अन्याय  #Injustice # काम-वासना #Lust # क्रोध #Anger #लोभ #Greed # मद #Pride # मोह #Attachment # स्वार्थ #Selfishness #मत्सर #Jealousy Dussehra Dus (दुश) meaning "bad, evil, sinful" and Hara (हर) means "removing, destroying", connoting "removing the bad, destroying the evil, sinful".