Posts

Showing posts from October, 2024

लिखते रहो Keep Writing - Re Kabira 101

Image
-- o Re Kabira 101 o-- लिखते रहो लिखते रहो, शब्द शक्तिशाली हैं  तो अजब मायावी भी हैं  शब्दों में ध्यान  की  ताक़त है तो ज्ञान  की  चाहत भी है  लिखते रहो, शब्द प्रहार कर देते हैं  तो वहीं मरहम् भी देते हैं शब्दों में मन की खटास है तो दिल की मिठास भी है लिखते रहो, शब्द मसले बन जाते हैं तो ये मसलों को हल भी कर जाते हैं  शब्दों से दीवारें खड़ी हो जातीं हैं तो पहाड़ मिट्टी में भी मिल जाते हैं लिखते रहो, शब्द लोगों को जगा सकते हैं तो आसानी से बँटवाते भी है शब्दों में बहकाने की, भड़काने की फ़ितरत है  तो मोहब्बत फैलाने की आदत भी है लिखते रहो, शब्द तुम्हें बाँध देते हैं तो बन्धनों से मुक्त भी करते हैं शब्दों से ही गीत है प्रीत है मीत है तो भक्ति की शक्ति भी है लिखते रहो, शब्द ही अल्लाह और राम हैं तो रावण और शैतान भी हैं  शब्दों में राम है श्याम है तो सियाराम राधेश्याम भी है लिखते रहो, शब्द बेज़ुबान की जान हैं तो इनके बिना ज़ुबानी बेजान हैं शब्दों में ही तो बड़े-बड़े गुमनाम हैं तो ये कितनों की पहचान भी हैं  लिखते रहो, शब्द ही तुम्हारे व्...

बुलन्द दरवाज़ा - Re Kabira 100

Image
-- o Re Kabira 100 o-- बुलन्द दरवाज़ा  हमारी यादों को जो फिर ताज़ा कर दे, हमारी कहानियों में वापस जान डाल दे, देख जिसे ज़माना रुके और लोग कहें, यादगार हो तो ऐसी, निशानी हमारी बे-जोड़, बे-मिसाल होना चाहिए।  हमारे सपनो जैसी रंगों से भरी, हमारे इरादों जैसी ज़िद सी खड़ी, देख जिसे उम्मीद बंधे और लोग कहें  यादगार हो तो ऐसी, छाप हमारी एक मिसाल होना चाहिए।  हमारे बढ़ते कदमो जैसी अग्रसर, हमारे फैलते पँखों जैसी निरंतर, गुज़रने वाले गर्व करें और लोग कहें, यादगार हो तो ऐसी, मुहर हमारी बस कमाल होना चाहिए।  हमारे बिताये चार सालों का मान धरे, हमारी उपलब्धियों की एक पहचान बने,  योगदान प्रेरित करे और लोग कहें, यादगार हो तो ऐसी, जीत का प्रतीक शानदार होना चाहिए।  हमारे २५ साल के सफ़र सी अनुपम,  हमारी यारी-दोस्ती की तरह शाश्वत, जब हम मिलें जश्न मने और हम कहें, यादगार हो तो ऐसी, आरंभ का द्वार बुलन्द होना चाहिए।  हमारी निशानी, हमारी छाप,  हमारी मुहर, हमारी जीत का प्रतीक,  हमारे आरंभ का द्वार बुलन्द होना चाहिए ! बुलन्द होना चाहिए ! आशुतोष झुड़ेले Ashutosh Jhur...

कहाँ है पवन? - Re Kabira 099

Image
  -- o Re Kabira 099 o-- कहाँ है पवन? दिन दिन गिन रहे हम ३० दिन, १ महीना हो गया घर परिवार को खबर नहीं दोस्तों को ज़रा अंदाज़ा नहीं दफ़्तर से कुछ पता चला नहीं  पुलिस को कुछ भी मिला नहीं  हे प्रभु ! हे देवी ! कैसे पता चले कहाँ है पवन? न अख़बार न इंटरनेट ढूँढ सकी  न पुलिस न प्रशाशन ढूँढ रही  पत्नी बच्चे माता पिता बहन परेशान  दोस्त यार मित्र परिजन हैं हैरान  कोई तो बताओ? कोई तो सुझाओ? कहाँ ढूँढे? कैसे ढूँढे हम पवन? हे प्रभु ! हे देवी ! राह दिखाओ कहाँ है पवन? थक गए हैं पर हारे नहीं है  घबराये हुए हैं पर कमज़ोर नहीं  व्याकुल हैं पर मायूस बिल्कुल नहीं  डटे रहेंगे जब तक पता चले नहीं  कोई तो बताएगा कोई तो मिलवाएगा  जहाँ भी हो ढूँढ ही लेंगे तुम्हे पवन  हे प्रभु ! हे देवी ! ले चलो जहाँ भी है पवन? #search4pawan आशुतोष झुड़ेले Ashutosh Jhureley @OReKabira -- o Re Kabira 099 o--