कहाँ है पवन? - Re Kabira 099
-- o Re Kabira 099 o--
दिन दिन गिन रहे हम
३० दिन, १ महीना हो गया
घर परिवार को खबर नहीं
दोस्तों को ज़रा अंदाज़ा नहीं
दफ़्तर से कुछ पता चला नहीं
पुलिस को कुछ भी मिला नहीं
हे प्रभु ! हे देवी ! कैसे पता चले कहाँ है पवन?
न अख़बार न इंटरनेट ढूँढ सकी
न पुलिस न प्रशाशन ढूँढ रही
पत्नी बच्चे माता पिता बहन परेशान
दोस्त यार मित्र परिजन हैं हैरान
कोई तो बताओ? कोई तो सुझाओ?
कहाँ ढूँढे? कैसे ढूँढे हम पवन?
हे प्रभु ! हे देवी ! राह दिखाओ कहाँ है पवन?
थक गए हैं पर हारे नहीं है
घबराये हुए हैं पर कमज़ोर नहीं
व्याकुल हैं पर मायूस बिल्कुल नहीं
डटे रहेंगे जब तक पता चले नहीं
कोई तो बताएगा कोई तो मिलवाएगा
जहाँ भी हो ढूँढ ही लेंगे तुम्हे पवन
हे प्रभु ! हे देवी ! ले चलो जहाँ भी है पवन?
#search4pawan
आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley
@OReKabira
-- o Re Kabira 099 o--