ये मेरे दोस्त - My Friends - Re Kabira 103
-- o Re Kabira 103 o -- ये मेरे दोस्त ये पुराने दोस्त वो सयाने दोस्त हैं बड़े कमाल ये मेरे दोस्त यादों में बसे, क़िस्सों से जुड़े, गुनगुनाते मुस्कुराते जहाँ चले झूमते चलें ये दीवाने दोस्त वो मस्ताने दोस्त हैं परवाने ये मेरे दोस्त दूर हैं, पर लगते साथ हैं खड़े, मधुमक्खियों की तरह घेर मुझे चलें ये बेमिसाल दोस्त वो बेफ़िक्र दोस्त हैं बेबाक ये मेरे दोस्त जमाने से लड़ें, किसी की न सुने, हाथ में हाथ डाल गलियारों में चलें ये कामयाब दोस्त वो मशहूर दोस्त हैं दूर तक मा'रूफ़ ये मेरे दोस्त ऊँचे पायदानों पे चढ़ें, आसमान में उड़े, जब हमारे साथ चले ज़मीन पर ये चले...