Re Kabira 084 - हिचकियाँ

 --o Re Kabira 84 o--

हिचकियाँ

हिचकियाँ 
 

बहुत हिचकियाँ आ रहीं है,

आप इतना न मुझे याद किया करो

बातें तो बहुत करते हो मेरी,

कभी मिलने के बहाने बना लिया करो

 

लगता है जैसे कल ही की बात है,

आप कहते थे बेवजह जश्न मना लिया करो

आज बस जश्न की बातें हैं,

कभी ख़ुशी कभी ग़म बाट लेने के बहाने ढूँढ लिया करो

 

याद तो होगा जब थोड़ा बहुत था,

और हम कहते थोड़े में बहुत के मज़े लिया करो

अब और-और की होड़ लगी है,

कभी थोड़े छोटे-छोटे पल बुन लिया करो

 

चलते चलते हम आड़े-तिरछे रास्तों में भटकेंगे,

तुम यूँ ही भटक कर फिर मिल जाया करो

वैसे तो आज में जो जीने का असली मज़ा है,

कभी कल को याद कर मुस्कुरा लिया करो

 

फूल चुन कर हमने गुलदस्ता बनाया है,

भौरों को भी गुलिस्तान में मँडराने दिया करो

आज हमारा सुंदर एक घरौंदा है,

कभी बिना बता चले आ जाया करो

 

ढूँढते हैं हम ख़ुशियाँ गली गलियारों में,

आगे बढ़ कर मुस्कुराहटें तोड़ लाया करो

देखो तो हर तरफ़ अनेकों रंग है,

कभी अपनी चहक से और रंग घोल जाया करो

 

हँसना है रोना है रोते रोते हँसना है,

हर लम्हे को यादों में क़ैद कर लिया करो

आज मेरे पास यादों की पोटली है,

कभी तुम गठरी से मेरी निशानी ले जाया करो

 

बहुत हिचकियाँ आ रहीं है,

आप इतना न मुझे याद किया करो

बातें तो बहुत करते हो मेरी,

कभी मिलने के बहाने बना लिया करो




आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley
@OReKabira

 --o Re Kabira 84 o--

Most Loved >>>

लिखते रहो Keep Writing - Re Kabira 101

पल - Moment - Re Kabira 098

कहाँ है पवन? - Re Kabira 099

बुलन्द दरवाज़ा - Re Kabira 100

Re Kabira 055 - चिड़िया

Re kabira 085 - चुरा ले गए

Re Kabira 0025 - Carving (Greed) रुखा सूखा खायके

रखो सोच किसान जैसी - Re Kabira 096

Re Kabira 0062 - पतझड़ के भी रंग होते हैं

शौक़ नहीं दोस्तों - Re Kabira 095