पल - Moment - Hindi Poetry - Re Kabira 098

-- o Re Kabira 098 o--

पल  Moment - O Re Kabira

पल
Moment

पल पल पल पल
पल कल पल अगल
पल पल कल कल
पल कल पल पिछल

पल पल पल पल
पल चल पल अचल
पल पल चल चल
पल चल पल अटल

पल पल पल पल
पल तल पल जबल
पल पल तल तल
पल तल पल सुतल

पल पल पल पल
पल भल पल जटल
पल पल बल बल
पल बल पल प्रबल

पल पल पल पल
पल छल पल उटल
पल पल फल फल
पल फल पल सफल

पल पल पल पल
पल कल कल पल
पल पल पल पल
पल चल चल पल
—०—
भूत और भविष्य की चिंता व्यर्थ है, जो है, आज और अब है 
समय चलता रहेगा, समय बढ़ता रहेगा 

कभी अटल, कभी कठोर, कभी अचल, कभी स्थिर प्रतीत होगा 
कभी हिमालय से ऊँचा, कभी सागर से भी गहरा महसूस होगा 
कभी बहुत ही कठिन, कभी बहुत बलवान, कभी कुचलने वाला लगेगा
कभी छलावा करेगा, कभी बेचैन करेगा, तो कभी सुकून देगा

भूत और भविष्य में लुप्त न होना, 
आज और अब को मत खोना 
समय चलता रहेगा, समय बढ़ता रहेगा
—०—
don't ponder too much on the past and future
live the present moment

moments keep passing and still appear fixed and firm
moments can appear as tall as mountains and as deep as oceans
some moments can appear complicated, and overwhelming
moments can be treacherous, at times restless, and sometime gives satisfication

don't ponder too much on the past and future
moment will come and go
live the present moment
—०—



आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley
@OReKabira

-- o Re Kabira 098 o--

Most Loved >>>

सच्ची दौलत - Real Wealth - Hindi Poetry - Re Kabira 105

चौराहा - Midlife Crisis - Hindi Poetry - Re Kabira 104

क्यों न? - Why Not? - Re Kabira 102

तुम कहते होगे - Re Kabira 093

Re Kabira - सर्वे भवन्तु सुखिनः (Sarve Bhavantu Sukhinah)

Re Kabira 0025 - Carving (Greed) रुखा सूखा खायके

Re Kabira 0067 - लता जी का तप

Re Kabira 053 - बाग़ीचे की वो मेज़

Inspirational Poets - Ramchandra Narayanji Dwivedi "Pradeep"