कहाँ है पवन? - Re Kabira 099

 -- o Re Kabira 099 o--

कहाँ है पवन? #search4Pawan

कहाँ है पवन?

दिन दिन गिन रहे हम
३० दिन, १ महीना हो गया
घर परिवार को खबर नहीं
दोस्तों को ज़रा अंदाज़ा नहीं
दफ़्तर से कुछ पता चला नहीं 
पुलिस को कुछ भी मिला नहीं 
हे प्रभु ! हे देवी ! कैसे पता चले कहाँ है पवन?

न अख़बार न इंटरनेट ढूँढ सकी 
न पुलिस न प्रशाशन ढूँढ रही 
पत्नी बच्चे माता पिता बहन परेशान 
दोस्त यार मित्र परिजन हैं हैरान 
कोई तो बताओ? कोई तो सुझाओ?
कहाँ ढूँढे? कैसे ढूँढे हम पवन?
हे प्रभु ! हे देवी ! राह दिखाओ कहाँ है पवन?

थक गए हैं पर हारे नहीं है 
घबराये हुए हैं पर कमज़ोर नहीं 
व्याकुल हैं पर मायूस बिल्कुल नहीं 
डटे रहेंगे जब तक पता चले नहीं 
कोई तो बताएगा कोई तो मिलवाएगा 
जहाँ भी हो ढूँढ ही लेंगे तुम्हे पवन 
हे प्रभु ! हे देवी ! ले चलो जहाँ भी है पवन?

#search4pawan




आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley
@OReKabira

-- o Re Kabira 099 o--

Most Loved >>>

Re Kabira - सर्वे भवन्तु सुखिनः (Sarve Bhavantu Sukhinah)

ये मेरे दोस्त - My Friends - Re Kabira 103

क्यों न? - Why Not? - Re Kabira 102

लिखते रहो Keep Writing - Re Kabira 101

शौक़ नहीं दोस्तों - Re Kabira 095

पल - Moment - Re Kabira 098

Re Kabira 0021 - हरी हरे मेरे दशहरा

Re Kabira 050 - मैंने बहुत से दोस्त इकट्ठे किए हैं

Re Kabira 078 - ऐसे कोई जाता नहीं

Re Kabira 0061 - हिसाब-किताब नहीं होना चाहिए