Posts

Showing posts with the label Re Kabira

सच्ची दौलत - Real Wealth - Hindi Poetry - Re Kabira 105

Image
-- o Re Kabira 105 o -- सच्ची दौलत भाग रहे हो तुम जहाँ की दौलत बटोरने, जो अपना नहीं उसे किसी तरह खचोटने, स्थिर नहीं रहता दिमाग शांत नहीं रहता मन,  रातों को नींद नहीं आती रहते दिन भर बेचैन,  कैसे नज़र-अंदाज़ होती देखो असली दौलत, सुनो! लुटा रहे हो, मिटा रहे हो सच्ची संपत्ति. पता नहीं अक्सर नाश्ता करना क्यों भूल जाते? घर का खाना फिकता क्यों ठंडे सैंडविच खाते? बच्चॉ को बड़ा होते बस सोते-सोते ही देख पाते? पत्नी के साथ शामों को पुराने शिकवों में गवाते? अपने लिए समय को ढेर में सबसे नीचे दबाते? सेहत को पीछे छोड़ खुद को दिन रात भगाते? भूलते उनको तुम्हारा रोज़ इंतज़ार करते  जो,  पीछे छूट जाते वो जिनके लिए गोते खाते हो, सुबह अँगड़ाई ले अपने लिए थोड़ा समय निकालो,  भाग्यशाली हो सेहतमंत हो जोतो दिल सींचो मनको,  दो बातें करो प्यार से देखो जो चौखट पर खड़ा हो,  जो अपने उन्हें पहचानो जो अपना उसे सम्भालो, भूख लगेगी, नींद आएगी, प्यार करोगे और पाओगे, मुस्कराओगे! खुशियाँ फैलाओगे सच्ची दौलत संजोते जाओगे...   'ओ रे कबीरा' सच्ची दौलत संजोते जाओगे !!! आशुतोष झुड़ेले Ashuto...

क्यों न? - Why Not? - Re Kabira 102

Image
-- o Re Kabira 102 o -- क्यों न ? क्यों न ?  क्यों न ख़ुद को ढूंढ लिया जाए? इससे पहले वो कहीं गुम हो जाए, कहाँ अकेले गुम होते जा रहे हो, किधर धुंध में खोते जा रहे हो,  चलते-चलते ख़ुद  को  ही न भूल जाओ, भागते-भागते आप को न पीछे छोड़ जाओ, क्यों बीती बातों से इतना परेशान हो? क्यों अपने आप से इतना नाराज़ हो? क्यों न ख़ुद को पहचान लिया जाए? इससे पहले वो कोई अनजान हो जाए, कहाँ कोई तुम्हे समझ पायेगा, कोई और तुम्हे क्या बतलाएगा, तरह-तरह के भेष न बदलते जाओ, जगह-जगह अकेले न भटकते रह जाओ, क्यों दुसरे के नज़रिये को अपनाते हो? क्यों अपने आप पर इतने कठोर हो जाते हो? क्यों न खुद को माफ़ कर दिया जाए? इससे पहले वो सोच का कैदी बन जाए, कुछ गलितयाँ तो करोगे नहीं खुदा हो, कोई कहाँ मिलेगा जो अमोघ-अभ्रान्त हो, धीरे-धीरे ही सही ग़लतियों से सीखते जाओ, बार-बार ही सही सुधार आगे बढ़ते जाओ, क्यों रुकावटों  से  ग़लतियों से हारे लगते हों? क्यों अपने आप को सज़ा देने उतारू दिखते हो? क्यों न ख़ुद से समझौता कर लिया जाए? इससे पहले वो बड़ा मसला बन जाए, कहाँ औरों के सामने रोना रोते हो, कोई हँसाए...